PLEASE FRIEND LIKE SHARE
अपनी हर सांस में आबाद किया है तुमको,
ऐ मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको,
मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं,
अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको। I LOVE MOM AND DADDY Hanste Huye Tujhko Jab Bhi Dekhta Hu Main,
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है


ऐ मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको,
मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं,
अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको। I LOVE MOM AND DADDY Hanste Huye Tujhko Jab Bhi Dekhta Hu Main,
Tu Hi Duniya Hai Meri Yahi Sochta Hun Main.
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।





अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो है
उनकी दुआओ से चलती है ज़िंदगी
क्योंकि
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है. आंसू की बुँदे हैं या आँखों की नमी है
ना ऊपर आसमा है न निचे जमी है ,
ये कैसा मोर है जिंदगी का ,
आपकी ही जरुरत है और आपकी ही कमी है ….
PLEASE LIKE FRIENDS

हैलो
ReplyDelete